वाराणसी : उत्तर प्रदेश में चार चरणों की चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इस दौरान सभी पार्टियों ने अपना पूरा ध्यान आगे के तीन चरणों के चुनाव प्रचार पर लगा रखा है. वाराणसी में भी राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार तेज हो गया है. हालांकि यहां सातवें चरण में वोटिंग होनी है पर जिस तरह चुनाव प्रचार को लेकर यहां राजनीतिक दल आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं, उससे ऐसा लगता है मानों यहां अभी एक दो दिनों में ही वोटिंग होने वाली है.
इस दौरान सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक बनारस सहित पूर्वांचल के अन्य हिस्सों में भी तेजी से चुनावी प्रचार में लग गए हैं. शुक्रवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान भी वाराणसी पहुंचे जहां शहर दक्षिणी विधानसभा प्रत्याशी अजीत सिंह के समर्थन में उन्होंने जनसभा की. मीडिया से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं जहां जनता का काफी सपोर्ट मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की गाड़ी वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान शुक्रवार को वाराणसी में पहुंचे. यहां उन्होंने दक्षिणी विधानसभा स्थित पंचगंगा घाट पर जनसभा कर लोगों से आप प्रत्याशी अजीत सिंह के समर्थन में वोट मांगा. भगवंत मान ने इसके बाद उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल के लिए पांडेयपुर चौराहा से कचहरी होते हुए हुकूलगंज तक रोड शो निकाला.
भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पंजाब यूपी गोवा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. हम विकास की राजनीति दिल्ली की तरह करना चाहते हैं. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जितने सर्वे हैं, उसमें अच्छा दिखाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी सात-आठ साल पुरानी पार्टी है. हम लोगों के घर जाकर डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. उत्तर प्रदेश में कितनी सीट मिल रही है कि सवाल पर कहा कि यह जनता के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितना हमें प्यार देती है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के विषय में भगवंत मान ने कहा कि हम यूक्रेन से अपने यहां के लोगों को निकालने पर विदेश मंत्रालय से बात कर रहे हैं. 1000 के आसपास पासपोर्ट हमारे पास आए हैं. इसके पहले भी दुबई और सऊदी में लोग फंसे थे. उन्हें भी निकालने का काम किया गया था. वहीं, कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोप के विषय में वोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह उन्हीं से पूछ लीजिए.
पंजाब की जनता विकास पर करेगी वोट
भगवंत मान सिंह ने दक्षिणी और उत्तरी विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक का स्वागत किया. उन्होंने पांडेपुर चौराहे पर प्रख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से आम आदमी पार्टी के लिए रोड शो शुरू किया. इस दौरान भगवत मान सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज उन्हें काशी की पवित्र धरती पर भेजा गया है. यहां वह अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में 10 तारीख को बदलाव दिखेगा. कहा कि पंजाब की जनता इस बार विकास के मुद्दे पर वोट करेगी.