वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लाल बहादुर शास्त्री और बिरला छात्रावासों में रह रहे छात्रों के बीच मारपीट के बाद हॉस्टल खाली कराया गया उसके बाद भी बीएचयू शांत नहीं है.
बीएचयू में छात्र धरने पर
बीएएलएलबी की छात्रा के साथ बदसलूकी किए जाने का विरोध करने पर एलएलबी के छात्रों ने बीएएलएलबी के छात्रों के साथ देर रात मारपीट की, जिसके बाद बीएएलएलबी के छात्र सुबह होते ही एलएलबी संकाय के गेट पर धरने पर बैठ गए.
छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर और टीचर आरोपी छात्रों को बचा रहे हैं. धरने पर बैठे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी हम धरने से नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें:-एशिया का भूगोल बदलने वाली इंदिरा ने भारत को संकट से निकाला: अजय कुमार लल्लू
देर रात चाणक्य हॉस्टल के पास लगभग 20 25 की संख्या में छात्र आए जो एलएलबी के छात्र हैं. उन्होंने हमें मारने पीटने की धमकी दी और गार्ड के सामने ही गाली दिया. इसका विरोध करने पर हम लोगों ने एलएलबी के डीन को लिखित शिकायत की. हमारी यही मांग है कि हम यहां पढ़ने आते हैं और हमारी सुरक्षा की जाए.
-मयंक, छात्र बीएएलएलबी,प्रथम वर्ष