वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित टेक्निक्स उत्सव में बरेका मंडप ने अपना परचम लहराया. जी हां इस उत्सव में बनारस रेल इंजन कारखाने द्वारा लगाया गया. आकर्षक स्टॉल हर किसी को सहज ही अपनी और आकर्षित कर रहा है. लोग बारीकी से इन स्टॉल की जानकारी भी ले रहे है. बता दें कि, इस उत्सव में देशभर के युवा वैज्ञानिकों ने अपने द्वारा निर्मित अलग-अलग तकनीक की भी प्रदर्शनी लगाई है. आईआईटी बीएचयू में आयोजित तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव में बरेका के लोक उत्पाद और विभिन्न लोको और रेल परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है, जहां सबसे खास अलग-अलग देशों को निर्यात किए जाने वाले रेल इंजनों के लोको मॉडल की प्रदर्शनी है, जो उत्सव में युवाओं को खासा पसंद आ रही है.
विदेशों में निर्यात किए जाने वाले इंजन युवाओं को आए खासा पसंद
इस बारे में बनारस रेल इंजन कारखाना के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आईटीआई काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव टेक्निक्स 2023 का आयोजन किया गया है. जिसमें रेल इंजन कारखाने की ओर से स्टॉल लगाया गया है. इस स्टॉल में बरेका के लोको उत्पाद की जानकारी के साथ बरेका से विभिन्न देशों जैसे माले, सेनेगल,अंगोला, म्यांमार, तंजानिया, वियतनाम, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, मोजांबिक, सूडान को निर्यात किए जाने वाले रेल इंजन के लोको मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मालवाहक WAG9 रनिंग लोको मॉडल को भी प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया है, जो आईआईटी के छात्र छात्राओं को खासा पसंद आ रहा है.
युवा इंजनों की बारीकी से ले रहे जानकारी
उन्होंने बताया कि इन सभी लोको मॉडल स्टॉल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आने के साथ ही देश के अंदर बन रहे. इन इंजनों को जानने की उत्सुकता भी दिखा रहे है. उन्होंने बताया कि आने वाले युवा खास बरेका उत्पाद ब्लॉक परियोजनाओं के विषय में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर खास रनिंग लोको मॉडल की सराहना भी कर रहे हैं.
2000 युवाओं ने लिया है भाग
गौरतलब हो कि, इस टेक्निक्स में देश भर के 2000 से ज्यादा युवाओ ने सहभागिता दर्ज की हैं, जिसमें युवाओं ने अपने द्वारा अपने निर्मित की गई नई नई तकनीकों का स्टॉल लगाया है. इस प्रदर्शनी में बरेका के स्टॉल के अलावा मोबाइल से कंट्रोल होने व क्यूआर कोड के जरिए गोदाम से सामानों की पहचान करने वाले खास ड्रोन की भी खासी चर्चा रही. इसके साथ ही कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी द्वारा बनाए गए एक्वा बोट ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. बता दें कि इस टेक्निक्स में आज रात सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें युवा जमकर उत्सव मना रहे है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने पर हो रही ये वसूली, जानिए