वाराणसी : जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने स्टेशन पर लोगों को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है. इससे स्टेशनों पर गैरजरूरी लोगों का प्रवेश रोकने में मदद मिलेगी.
पूूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. साथ ही वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गईं हैं. स्टेशनों में केवल एकल प्रवेश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी के 'मुमुक्षु भवन' का एनडीआरएफ ने किया सैनिटाइजेशन
स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही है. साथ ही संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है.
यात्रियों को किया जा रहा जागरूक
इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह संदेश पोस्टर लगाए गये हैं. जागरूकता संदेश का प्रसारण भी ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से निरंतर किया जा रहा है.