वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में आर्टिस्ट ऑफ वूमेन ने पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई. जिसका थीम 'नारी तू नारायणी' रखा गया, वहीं नारी सशक्तिकरण और नारी संवेदना को बखूबी इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है. यह पेंटिंग प्रदर्शनी इसलिए खास थी क्योंकि यह प्रोफेसर ने नहीं बल्कि 35 गृहणियों ने पेंटिंग बनाई है.
यह पेंटिंग चॉक से बनाई गई है जिसमें कि उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति और समाज को एक आईना दिखाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर पेंटिंग बनाया. इस पेंटिंग के माध्यम से कला वर्ग के छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिला है.
पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई
- प्रदर्शनी में नारी की वेदना, उनकी मन की स्थिति और सामाजिक समस्याओं को दिखाया गया.
- इसमें बनारस की गलियां, घाट और वहां के लोग किस तरह रहते हैं यह भी दिखाया गया.
- महिलाओं पर अत्याचार, भ्रूण हत्या, जीव हत्या, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि चीजें पेंटिंग के माध्यम से समाज को दिखाया गया.
इसे भी पढ़ें:- सुबह-ए-बनारस के आगाज के साथ सांस्कृतिक छठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
- प्रदर्शनी की को-ऑर्डिनेटर डॉ. श्रद्धा सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में काशी सहित पूरे ब्रह्मांड के दर्शन हो गए.
- उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग के माध्यम से स्टूडेंट को बहुत कुछ सीखने को मिला.
- महिला सशक्तिकरण का संदेश और हमारे भारत के कल्चर और संस्कृति का भी संदेश दिया गया.