वाराणसी: लोक समिति, प्रेरणा कला मंच और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 'हमारे गांव में हम सरकार' अभियान के तहत शनिवार को कल्लीपुर, बेनीपुर और चक्रपानपुर गांव में मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई. प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने 'राजा नहीं, सेवक चाहिए' नाटक दिखाकर लोगों से आगामी पंचायत चुनाव में सही, योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. इस दौरान लोगों को पर्ची बांटकर पंचायतीराज व्यवस्था की जानकारी दी गई.
ये नारे लगाए गए
इस अवसर पर समानता के साथियों ने 'हमारे गांव में हम सरकार', 'लोकसभा न राज्यसभा-सबसे मजबूत हो ग्राम सभा', 'जो पिलाये दारू, उस पर चलाएं झाड़ू,' 'ना साड़ी ना नोट से-गांव बदलेगा सही वोट से', 'सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो', 'मास्क और दो गज की दूरी-मतदान करना है जरूरी', 'साबुन से हाथ धोकर जाएंगे और मतदान करके आएंगे' आदि नारे लगाए.
सही मतदाता को चुनें
इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा में लोगों ने कहा कि गांव में बहुत सारे संभावित उम्मीदवार अभी से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए बहुत प्रलोभन भी दिया जा रहा है. इन सबके बीच हमें सोच-समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, क्योंकि अगर एक बार हमने गलत प्रत्याशी को चुन लिया तो पांच साल हमें पछताना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी से प्रयागराज तक गंगा में क्रूज चलाएगा पर्यटन विभाग: प्रमुख सचिव
वहीं लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि गांवों में पंचायत चुनाव के आते ही गुटबाजी व तनाव चरम पर हो जाता है. आराजी लाईन और सेवापुरी के गांवों में मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गांव के लोगों को सही प्रत्याशी चुनने के साथ-साथ पंचायतीराज व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनीता, अमित, श्यामसुन्दर, पंचमुखी, सोनी, रामवचन, आशा, अजीत कुमार, रंजीत, संदीप, अजय पाल सहित कई लोग मौजूद रहे.