वाराणसीः आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र लंदन के उद्योगपति अनिरुद्ध मिश्रा ने भारत को 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा है. जिसमें से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटा गया.
IIT BHU से की है पढ़ाई
अनिरुद्ध मिश्रा ने आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई की है. ऐसे में वो आज जहां भी है. इसके लिए महामना को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं. इस समय उनकी गिनती लंदन के बड़े उद्योगपतियों में होती है. अपने देशवासियों को इस वैश्विक महामारी के संकट में देखकर अनिरुद्ध को रहा नहीं गया. उन्होंने 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेज कर अपने देश की छोटी सी मदद करने का प्रयास किया है.
इन स्थानों पर लगी मशीन
शहर में मशीन जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, मारवाड़ी अस्पताल पोद्दार, अंध विद्यालय, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज को प्रदान की गई. जिला प्रशासन और सामाजिक संस्था के पास जो मशीन है, वो अपने जरूरत के हिसाब से उसे संबंधित अस्पताल में देंगे. अब तक 5 मशीन मारवाड़ी अस्पताल और 5 मशीन आनंदमई अस्पताल को भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- जून में प्रस्तावित UP PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित
अनिरुद्ध मिश्रा के सहयोगी और वाराणसी के रहने वाले अतुल राय ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है, जो वातावरण की हवा से ऑक्सीजन छानकर मरीज को 5 से 10 लीटर प्रति घंटे की दर से उपलब्ध कराता है. जिससे मरीज को काफी फायदा होता है और कृतिम ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती है.