वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुंदरलाल अस्पताल से अच्छी खबर आ रही है. यहां पर जल्द ही 96 आईसीयू बेड की संख्या बढ़ने जा रही है. अस्पताल प्रशासन का लक्ष्य है कि 150 बेड अस्पताल के आईसीयू में हो जाएं, जिसके लिए आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है.
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में आईसीयू की संख्या 16 है. वहीं शताब्दी सुपर स्पेशलिटी कॉन्प्लेक्स में 50 से कम आईसीयू के बेड उपलब्ध हैं. इसके साथ ही आईसीयू बेड के लिए उपकरण लगाए जा रहे हैं. मैन पावर बढ़ाने की भी बात हो रही है.
सामान्य दिनों में आते हैं 5 से 7 हजार मरीज
सर सुंदरलाल चिकित्सालय को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. हालांकि वैश्विक महामारी के दौर में इनकी संख्या बहुत कम हो गई, लेकिन सामान्य दिनों में एक दिन की ओपीडी में पांच हजार से लेकर सात हजार तक की संख्या में मरीज यहां पर दिखाने के लिए आते हैं. वाराणसी जिला सहित पूर्वांचल, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और नेपाल तक के मरीज यहां पर आते हैं.
न्यूरो, नेफ्रो, लिवर, किडनी, हार्ट आदि बीमारियों के आधुनिक उपचार के लिए यहां पर सुपर स्पेशलिटी सेंटर बनाया गया है, लेकिन कोविड-19 के वजह अभी उसका सुचारू रूप से उद्घाटन नहीं हो पाया. अभी उसे कोविड-19 लेबल थ्री का हॉस्पिटल बनाया गया है. यहां पर कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है. सर सुंदरलाल चिकित्सालय के उप चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर सौरभ सिंह ने बताया कि आईसीयू के 96 और बेड बढ़ाए जा रहे हैं.