वाराणसी: जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिन-प्रतिदिन मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. ताजा आकड़ों के तहत जिले में शुक्रवार को सायं से शनिवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 364 रिपोर्ट में से 51 तथा सायं तक प्राप्त 744 रिपोर्ट में से 37 सहित कुल प्राप्त 1108 रिपोर्ट में से 88 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
जिले में 88 नए मामले
जिलाधकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले में कुल 88 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 13 पीएसी जवान, एक सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त कपड़ा व्यापारी, आरटीओ ऑफिस बाबतपुर में तैनात कर्मचारी, बीएचयू के चार सिक्योरिटी गार्ड, एक निजी संस्थान में कार्यरत कर्मचारी, बीएचयू ट्रामा सेंटर में वार्ड बॉय, सहित अलग-अलग जगहों पर महिला और पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
10 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
उन्होंने बताया कि शनिवार को इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1206 हो गई है, जबकि 523 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 652 है, जबकि 31 की अब तक मृत्यु हो चुकी है.
बनाए गए 60 नए हॉटस्पॉट
बता दें कि शनिवार को 60 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. अब तक 548 हॉटस्पॉट में से 291 रेड जोन, 83 ऑरेंज जोन तथा 174 ग्रीन जोन में है. वर्तमान में 374 एक्टिव हॉटस्पॉट हैं.
वाराणसी में मिले 88 नए कोरोना पॉजिटिव, 13 पीएसी के जवान और 5 पुलिसकर्मी भी शामिल - वाराणसी कोरोना की ताजा खबरें
यूपी के वाराणसी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शनिवार को 13 पीएसी जवान, 5 पुलिसकर्मी समेत 88 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
वाराणसी: जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिन-प्रतिदिन मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. ताजा आकड़ों के तहत जिले में शुक्रवार को सायं से शनिवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 364 रिपोर्ट में से 51 तथा सायं तक प्राप्त 744 रिपोर्ट में से 37 सहित कुल प्राप्त 1108 रिपोर्ट में से 88 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
जिले में 88 नए मामले
जिलाधकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले में कुल 88 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 13 पीएसी जवान, एक सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त कपड़ा व्यापारी, आरटीओ ऑफिस बाबतपुर में तैनात कर्मचारी, बीएचयू के चार सिक्योरिटी गार्ड, एक निजी संस्थान में कार्यरत कर्मचारी, बीएचयू ट्रामा सेंटर में वार्ड बॉय, सहित अलग-अलग जगहों पर महिला और पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
10 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
उन्होंने बताया कि शनिवार को इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1206 हो गई है, जबकि 523 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 652 है, जबकि 31 की अब तक मृत्यु हो चुकी है.
बनाए गए 60 नए हॉटस्पॉट
बता दें कि शनिवार को 60 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. अब तक 548 हॉटस्पॉट में से 291 रेड जोन, 83 ऑरेंज जोन तथा 174 ग्रीन जोन में है. वर्तमान में 374 एक्टिव हॉटस्पॉट हैं.