वाराणसी: जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भोपापुर पंचपेड़वा बीर बाबा मंदिर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार सवार दर्शन पूजन कर विंध्याचल मंदिर से घर लौट रहे थे. चालक को नींद लग जाने के कारण अचानक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद कार गड्ढे में जा गिरी. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस को भी फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंस ना आने के कारण पुलिस ने सरकारी गाड़ी और ऑटो से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.
घायलों में अमन यादव, कल्लू तिवारी, रोशन तिवारी, मनीष यादव, डब्बू तिवारी, अंकित तिवारी, अमित तिवारी, सोनू तिवारी सहित आठो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
देर से पहुंची एम्बुलेंस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद पुलिस और एम्बुलेंस दोनों को सूचना दिया गया, लेकिन घंटो बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. तब तक चोलापुर पुलिस ने सरकारी गाड़ी और ऑटो से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती करवाया दिया था.