वाराणसी: एटीएम बूथ पर कम पढ़े लिखे, बुज़ुर्गों को टारगेट कर उनकी पैसे निकालने में मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले 3 शातिर जालसाजों को सोमवार को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, 6 मार्च 2021 को सबुन्ना लाल निवासी परमानंदपुर, वाराणसी द्वारा साइबर क्राइम थाने पर पुलिस को सूचना दी गई कि उसके बैंक खाते से कई बार में कुल 20 लाख रुपये अवैध रूप से साइबर अपराधियों ने गायब कर दिया है. मामले में वादी मुकदमे द्वारा बैंक मैनेजर और अन्य बैंक कर्मचारियों को नामित करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया. वहीं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से चिह्नित अन्य 3 अभियुक्तों को कपसेठी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया.
एटीएम कार्ड बदल निकालते थे रूपये
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग एटीएम बूथ पर कम पढ़े लिखे और बुज़ुर्गों को टारगेट कर पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनके साथ लाइन में लग जाते थे. सहानुभूति दिखाकर मदद करने के बहाने उनको झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे और चोरी से उनका पिन देख लेते थे. फिर उनको दूसरे एटीएम में जाने की सलाह देते है और वह वहां से चले जाते थे. बाद में वह दूसरे एटीएम बूथ में जाकर पैसे निकाल लेते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम दीपक सिंह (22), दीपक यादव (20) मनीष सिंह (22) हैं.
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 16 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 2500 रूपये नगद, अपाचे मोटर साइकिल, एक म्यूजिक सिस्टम बरामद किया है और खाते में 6,74,266.86 रूपये सीज किए हैं.