वाराणसी: पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पातल के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. सभी विभागों में ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरणों की संख्या मौजूदा 100 से बढ़ाकर 150 कर दी गई है. चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर व्यवस्था लागू कर दी है.
लॉकडाउन के कारण बीएचयू अस्पताल की भी ओपीडी सेवा बंद हो गई थी. हालांकि इमरजेंसी एवं लेबर रूम की सेवा निरंतर जा रही है. स्थिति सामान्य होने पर धीरे-धीरे ओपीडी खुलने लगी. शुरुआत में सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 50 मरीज देखे जाते थे. बाद में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाने लगा. इसके बाद यह संख्या 100 कर दी गई.
अस्पताल में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इस संख्या को बढ़ाकर 150 कर दिया है. ऐसे में अब अधिक से अधिक मरीजों को देखा जा सकेगा. बीएचयू के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. यही वजह है कि यहां की ओपीडी में नॉर्मल दिनों में 1 दिन में लगभग 5 हजार से ज्यादा मरीजों को देखा जाता है. वाराणसी सहित पूर्वांचल बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और नेपाल तक के मरीज यहां पर आते हैं.