वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग जिले से मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को वाराणसी में 115 नए कोरोना वायरस के सामने आए हैं. वहीं एक मृत्यु भी हुई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या वाराणसी में बढ़कर 33 हो गई है. वहीं जिले में वर्तमान समय में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 768 है.
बीते लगभग 10 दिनों से वाराणसी में कोरोना चरम पर है. हालात ये हैं कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में अब बेड फुल हो चुके हैं. धीरे-धीरे इन दो अस्पतालों के बेड फुल होने के बाद अब प्रशासन मरीजों को अलग-अलग जगहों पर भर्ती कर रहा है. आयुर्वेद चिकित्सालय समेत डीरेका अस्पताल में भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कुछ प्राइवेट स्कूलों को भी चयनित किया गया है. जहां पर मरीजों को भर्ती करने की तैयारी कराई जा रही है.
फिलहाल, सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रविवार की रात को 62 वर्षीय पांडेपुर निवासी एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत भी हुई थी. आज 90 नए मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1386 हो गयी है. जबकि 585 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 768 के अभी भी एक्टिव हैं.