उन्नाव: जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र के गांव हिलौली में रविवार सुबह खेत जाने की बात कहकर घर से निकला युवक दोपहर तक घर नहीं पहुंचा. इससे परेशान परिजन खोज करते रहे पर उसका कुछ पता नहीं चला. कुछ देर बाद लापता लड़के के बड़े भाई के मोबाइल फोन पर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का मैसेज आया है, जिसे देखकर परिजन परेशान हो गए और उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली के रहने वाले चंद्रकुमार दुबे का 25 साल का बेटा आकाश कुमार सुबह घर पर खेत जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन दोपहर तक वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजन परेशान हो गए. इसके बाद परिजनों ने युवक को कई जगह खोजा पर युवक का कुछ पता नहीं चल सका. दोपहर के समय लापता आकाश के बड़े भाई कुलदीप के मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था तुम्हारा भाई हमारे कब्जे में है और अगर भाई की सलामती चाहते हो तो शाम तक बैंक खाते में दो लाख रुपया भेज दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
व्हाट्सएप पर मैसेज पड़ने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आनन-फानन में परिजनों ने घटना की सूचना थाने में दी. सूचना मिलते ही मौरावां थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और सर्विलांस टीम की मदद से अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुट गई. जबकि पीड़ित परिजनों का आरोपा है कि मामले की शिकायत कर दी गई है, मगर इस मामले में सुनवाई की जगह बस थाने में बैठा रखा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप