उन्नाव: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अजीत पाल सिंह ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों के कामकाज का ब्यौरा जाना. बाद में जब मंत्री से नुपूर शर्मा के बयान को लेकर जब सवाल पूछा गया तो अजीत पाल सिंह बिना कुछ कहे भाग खड़े हुए. गौरतलब है कि बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा ने करीब दस दिन पहले एक भारतीय टीवी चैनल में हुई डिबेट में इस्लाम के आखिरी पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी को भारतीय मुसलमानों और 12 से अधिक देशों में आपत्ति जताई. इस टिप्पणी के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः गोरखपुर: जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला बन चुका है
वहीं, दूसरी ओर बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को सरकार के अनुरूप काम करने और जनता के हित में काम करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को शाबाशी भी दी. वहीं, काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हुए कार्य में सुधार और गुणवत्ता पूर्वक काम करने की हिदायत दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप