ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार, साढ़े 7 घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उन्नाव में बुधवार को कई मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव में स्थानीय मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया.  स्थानीय लोगों का आरोप था कि लगातार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों की ओर से अनदेखी की गई.

etv bharat
मूल भूत सुविधाओं के अभाव में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:45 PM IST

उन्नाव: जिले में बुधवार को कई मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव में स्थानीय मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि लगातार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों की ओर से अनदेखी की जा रही थी. इसके चलते उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया था. इसी कड़ी में मोहान विधानसभा के मल्झा गांव में 7 घंटे 30 मिनट बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी. सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक ग्रामीणों ने गांव में सड़क न होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया.

मूल भूत सुविधाओं के अभाव में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार

इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022 : ललितपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, नहीं पड़ा एक भी वोट

इसकी सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े 7 घंटे बाद पहुंचे जिलाधिकारी ने लोगों को देर तक समझाया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी के तरफ से 10 मार्च के बाद सड़क निर्माण न होने की स्थिति में इस्तीफा देने की बात कही. उसके बाद ग्रामीण मान गए. हांलाकी साढ़े 7 घंटे बाद मतदान प्रक्रिया शुरू होने से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

इसकी सूचना मिलने के बाद रविन्द्र कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मल्झा गांव सहित कई जगहों पर मतदान बहिष्कार की सूचना मिली थी. काफी देर तक ग्रामीणों के समझाने के बाद वे लोग मान गए. उन्होंने कहा कि 7 घंटे 30 मिनट बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: जिले में बुधवार को कई मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव में स्थानीय मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि लगातार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों की ओर से अनदेखी की जा रही थी. इसके चलते उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया था. इसी कड़ी में मोहान विधानसभा के मल्झा गांव में 7 घंटे 30 मिनट बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी. सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक ग्रामीणों ने गांव में सड़क न होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया.

मूल भूत सुविधाओं के अभाव में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार

इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022 : ललितपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, नहीं पड़ा एक भी वोट

इसकी सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े 7 घंटे बाद पहुंचे जिलाधिकारी ने लोगों को देर तक समझाया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी के तरफ से 10 मार्च के बाद सड़क निर्माण न होने की स्थिति में इस्तीफा देने की बात कही. उसके बाद ग्रामीण मान गए. हांलाकी साढ़े 7 घंटे बाद मतदान प्रक्रिया शुरू होने से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

इसकी सूचना मिलने के बाद रविन्द्र कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मल्झा गांव सहित कई जगहों पर मतदान बहिष्कार की सूचना मिली थी. काफी देर तक ग्रामीणों के समझाने के बाद वे लोग मान गए. उन्होंने कहा कि 7 घंटे 30 मिनट बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.