उन्नाव: जनपद में वांछित को पकड़ने गई पुलिस को वारंटी ने पीट दिया. वायरल वीडियो में आरोपी एसआई के साथ मारपीट करता दिख रहा है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मारपीट करने वाले आरोपी के एक साथी को पकड़कर ले आयी है. वहीं उन्नाव एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि पुलिस से मारपीट करने के मामले में 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का बताया जा रहा है.
- पुलिस कई दिनों से फरार चल रहे फैजल को पकड़ने रविवार को सिंगरौसी गांव पहुंची थी.
- इसी दौरान जब पुलिस फैजल को पकड़ कर ले जाने लगी तो उसने दरोगा के साथ मारपीट की.
- मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में दरोगा को मारता दिखा आरोपी
- वायरल वीडियो में वारंटी फैजल दरोगा को थप्पड़ और घुसे मारता नजर आ रहा है.
- साथ ही खुद को पुलिस से छुड़ाने के लिए अपने साथियों को भी बुलाता नजर आ रहा है.
- मारपीट के दौरान ही वांछित फैजल मोहल्ले वालों की मदद से फरार भी हो गया.
- फिलहाल मारपीट में दारोगा घायल बताया जा रहा है.
- पुलिस मुकदमा लिखकर कार्रवाई की बात कह रही है.