ETV Bharat / state

MLC Election 2023 : शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, उन्नाव में मिले फर्जी वोटर - Unnao Hindi News

उन्नाव में UP Teacher MLC Election 2023 की बनी फाइनल मतदाता सूची में कई फर्जी मतदाता पाए गए हैं. निर्वाचन अधिकारी की ओर से कराई गई जांच के बाद फर्जी नामों को हटा दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 8:29 PM IST

शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी.

उन्नाव: शिक्षक एमएलसी चुनाव में सत्तारूढ़ दल की एंट्री के साथ ही जीत सुनिश्चित करने के लिए फर्जी मतदाता बनाने का उन्नाव में खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने इसकी जांच कराई तो कई ऐसे मतदाता पाए गए जो वोट करने के नियमों को धता बता रहे थे. ये सभी मतदाता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के कालेजों के हैं. वहीं, शिकायत सही मिलने पर आरओ ने कानपुर महानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर अमान्य मतदाताओं के नाम हटाने के लिए लिखा है.

आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदान को लेकर जहां निर्वाचन अधिकारी रात दिन एक करके चुनाव में किसी प्रकार के आरोपों से बचने की तैयारी कर रहे हैं वहीं, उन्नाव में सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी के खिलाफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी. शिकायती पत्र में लिखा था कि सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के पिता के नाम संचालित तकरीबन एक दर्जन विद्यालयों में अनियमित रूप से 3 से 4 गुना अधिक शिक्षकों की संख्या दर्शाई गई है. इन्हें मतदाता भी बनाया गया है जो असंवैधानिक एवं मतदान को प्रभावित करने का कृत्य है. उन्होंने नरेंद्र भदौरिया ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित तकरीबन 6 विद्यालयों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि यह कृत्य प्रत्याशी के द्वारा खुद की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.

इस पूरे मामले पर उन्नाव जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीआईओएस व एसडीएम की टीम बनाकर जांच कराई तो जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आए वह चौंकाने वाले थे. जांच में पाया गया कि नरेंद्र भदौरिया ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित तकरीबन 6 विद्यालयों में अनियमित रूप से मतदाता बढ़ाए गए हैं जो निर्वाचन के नियमों को फॉलो नहीं करते हैं. ऐसे में उन्नाव की जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सभी नामों को तत्काल हटाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है.

उन्नाव के अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उन्नाव के कुछ कॉलेजों में अनियमित रूप से शिक्षकों की संख्या अधिक दर्शाते हुए उन्हें शिक्षक बताते हुए मतदाता बनाया गया था, जिस पर जांच के बाद कार्रवाई करते हुए उनके नाम हटा दिए गए हैं. वहीं, इसके लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भी भेजा गया है. उन्नाव में कानपुर स्नातक शिक्षक निर्वाचन के 5844 मतदाता है. जो वोट करेंगे.

यह भी पढ़ेंः फिल्मों और वेब सीरीज पर चलेगी धर्म सेंसर बोर्ड की कैंची, गाइडलाइन जारी

शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी.

उन्नाव: शिक्षक एमएलसी चुनाव में सत्तारूढ़ दल की एंट्री के साथ ही जीत सुनिश्चित करने के लिए फर्जी मतदाता बनाने का उन्नाव में खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने इसकी जांच कराई तो कई ऐसे मतदाता पाए गए जो वोट करने के नियमों को धता बता रहे थे. ये सभी मतदाता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के कालेजों के हैं. वहीं, शिकायत सही मिलने पर आरओ ने कानपुर महानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर अमान्य मतदाताओं के नाम हटाने के लिए लिखा है.

आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदान को लेकर जहां निर्वाचन अधिकारी रात दिन एक करके चुनाव में किसी प्रकार के आरोपों से बचने की तैयारी कर रहे हैं वहीं, उन्नाव में सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी के खिलाफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी. शिकायती पत्र में लिखा था कि सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के पिता के नाम संचालित तकरीबन एक दर्जन विद्यालयों में अनियमित रूप से 3 से 4 गुना अधिक शिक्षकों की संख्या दर्शाई गई है. इन्हें मतदाता भी बनाया गया है जो असंवैधानिक एवं मतदान को प्रभावित करने का कृत्य है. उन्होंने नरेंद्र भदौरिया ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित तकरीबन 6 विद्यालयों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि यह कृत्य प्रत्याशी के द्वारा खुद की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.

इस पूरे मामले पर उन्नाव जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीआईओएस व एसडीएम की टीम बनाकर जांच कराई तो जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आए वह चौंकाने वाले थे. जांच में पाया गया कि नरेंद्र भदौरिया ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित तकरीबन 6 विद्यालयों में अनियमित रूप से मतदाता बढ़ाए गए हैं जो निर्वाचन के नियमों को फॉलो नहीं करते हैं. ऐसे में उन्नाव की जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सभी नामों को तत्काल हटाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है.

उन्नाव के अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उन्नाव के कुछ कॉलेजों में अनियमित रूप से शिक्षकों की संख्या अधिक दर्शाते हुए उन्हें शिक्षक बताते हुए मतदाता बनाया गया था, जिस पर जांच के बाद कार्रवाई करते हुए उनके नाम हटा दिए गए हैं. वहीं, इसके लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भी भेजा गया है. उन्नाव में कानपुर स्नातक शिक्षक निर्वाचन के 5844 मतदाता है. जो वोट करेंगे.

यह भी पढ़ेंः फिल्मों और वेब सीरीज पर चलेगी धर्म सेंसर बोर्ड की कैंची, गाइडलाइन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.