उन्नाव: सदर कोतवाली पुलिस ने 31 मार्च को अपहृत बच्चे को बांदा के अतर्रा से सकुशल बरामद कर लिया. शेखपुरनरी मोहल्ले में कबाड़ का काम करने वाली महिला का दो माह का बच्चा 31 मार्च को चोरी हो गया था. पुलिस की इस सफलता पर एसपी ने बच्चे को बरामद करने वाली टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की.
दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरनरी मोहल्ले का है, जहां बीते 31 मार्च को एक कबाड़ व्यवसाई के घर से दो माह का बच्चा चोरी हो गया था. जानकारी होने पर बच्चे के माता-पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम को जल्द बच्चे को बरामद करने के लिए लगा दिया.
जांच के दौरान इनपुट मिला कि शेखपुरनरी मोहल्ले में ही किराए पर रह रही कविता पत्नी विजय ने बच्चे को चुराया है. शक के आधार पर पुलिस ने कविता से कड़ाई से पूछताछ की तो सच समाने आ गया. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी कविता और विजय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बच्चे को पुलिस ने बांदा के अतर्रा ने बरामद कर लिया. एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि महिला ने बच्चे को पालने के लिए चुराया था. वहीं महिला ने सकुशल बच्चे को बरामद करने के लिए पुलिस का आभार प्रकट किया.