उन्नाव : हसनगंज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक गांव में वोटरों को लुभाने के लिए जलेबी व समोसा बनाकर बांटने हेतु पैक किए जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए प्रधान प्रत्याशी के घर से 2 कुंतल जलेबी व 1050 समोसे जब्त किए. साथ ही 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
वोटरों को बांटने के लिए बनाया जा रहा था जलेबी और समोसा
बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित पिछवाड़ा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के प्रत्याशी राजू मौर्य मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने घर में जलेबी व समोसा बनवाकर बांटने के लिए पैक करा रहे थे. तभी किसी विपक्षी पार्टी के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशी के घर छापेमारी कर दी.
मौके से सामान हुआ बरामद
पिछवाड़ा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी राजू के घर में पुलिस की छापेमारी में 2 कुन्तल जलेबी, 1050 समोसा एवम निर्मित करने वाला सामान पुलिस ने बरामद करते हुए 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
मुकदमा दर्ज कर की जा रही अग्रिम कार्रवाई
मीडिया से बात करते हुए हसनगंज कोतवाल मुकुल वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा चुनाव प्रचार व वोटरों को लुभाने के लिए बंट रहे 02 कुंतल जलेबी, 1050 पीस समोसा एवं इनको निर्मित करने का सामान भट्ठी, मैदा, घी, सिलेन्डर व अन्य सामान बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ : धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक