उन्नाव: यूपी के रायबरेली में रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. रेप पीड़िता का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
वहीं इस मामले में उन्नाव एसपी का कहना है कि रविवार को उनके साथ सुरक्षा क्यों नहीं थी, इसकी उनको ज्यादा जानकारी नहीं है, शायद वो लोग आज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर नहीं गए. रेप पीड़िता और परिवार को तीन सुरक्षा कर्मी दिए गए थे. एक गनर और दो महिला सुरक्षाकर्मी पीड़िता की सुरक्षा के लिए रहते थे. आज क्यों नहीं थे इसकी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-माधव प्रसाद वर्मा, एसपी