उन्नाव: कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने के लिए जहां केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. उन्हीं योजनाओं में से कन्या सुमंगला योजना भी है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी बच्ची जो जन्म लेती है, उसके उच्च शिक्षा तक का खर्च अब सरकार उठाएगी.
कन्या सुमंगला योजना की ग्रेडिंग में उन्नाव तीसरे स्थान पर
महिला आयोग की सदस्य मनोरमा ने उन्नाव के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उन्नाव जनपद प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना की ग्रेडिंग में तीसरे स्थान पर है, जो बड़े ही गर्व की बात है. हम लोग धीरे-धीरे और भी ऊंचाइयों को छूने की कोशिश करेंगे, जिससे प्रदेश में उन्नाव का पहला स्थान हो सके. उन्होंने बताया कि उन्नाव में 16,466 कन्याओं का इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया है.
ये भी पढ़ें:-मुरादाबाद: यह महिला अपनी 'क्यारी' में संवार रही हैं ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों का जीवन
अब सरकार बच्ची के खाते में या बच्ची की मां के खाते में जिसका भी खाता होगा उसके खाते में बच्ची की पढ़ाई का पैसा भेजेगी, जिससे बच्चे की पढ़ाई में कोई भी व्यवधान न पड़ सके.
-मनोरमा शुक्ला, महिला आयोग सदस्य