ETV Bharat / state

उन्नाव: कैदियों और बंदियों की सुरक्षा को लेकर जिला जेल सतर्क - यूपी समाचार

यूपी के उन्नाव में जिला जेल में कैदियों और बंदियों का खासा ध्यान रखा जा रहा है. बीते बुधवार को इटावा जिला जेल में कैदियों और बंदियों को लेकर संघर्ष हुआ था, जिसमें एक की मौत हो गई थी. इसी को लेकर उन्नाव जिला जेल में सख्ती बरती जा रही है.

उन्नाव समाचार.
बंदियों की सुरक्षा को लेकर जिला जेल सतर्क.
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:19 PM IST

उन्नाव: बीते बुधवार को इटावा के जिला जेल में कैदियों के दो गुटों में भीषण संघर्ष होने के बाद उन्नाव जेल में भी संगीन धाराओं में बंद कैदियों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है. जिला कारागार में कैदियों और बंदियों की सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती और बढ़ा दी गई है. जेल की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को सख्त करने के निर्देश उच्चाधिकारियों ने दिए हैं.

बता दें कि बीते बुधवार को इटावा जेल में कैदियों और बंदियों के दो गुटों में भीषण संघर्ष हुआ था, जिसमें जेल अधिकारियों के साथ कई कैदी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना को देखते हुए उन्नाव जिला कारागार में कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. अधिकारी पल-पल जेल में गश्त करने के साथ ही निगाह भी बनाए हुए हैं. जेल के बाहरी और आंतरिक सुरक्षा को कड़ा किया गया है. जेल की बाहरी सुरक्षा में सिविल पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं, जिससे अब शहर में नाईट गश्त करने वाले पुलिसकर्मी जेल के आस-पास सर्चिंग भी करेंगे. जिला कारागार की सुरक्षा में लगी जेल पुलिस वैसे तो जेल की आंतरिक सुरक्षा में निरंतर तैनात रहती है. इसके साथ ही जेल चौकी का स्टाफ भी इसमें उसका सहयोग करता रहता है. अब रात के समय जेल चौकी पुलिस बल तीन से चार बार जेल पहुंचकर परिसर के आस-पास की गतिविधियों की जांच करेगा, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति जेल के आस-पास न पहुंच सके.

जेलर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जेल की आंतरिक सुरक्षा को देखते हुए यहां तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को हर समय मुस्तैद रहने की हिदायत दे दी गई है. कहीं कोई चूक न हो इसके लिए स्टाफ भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा यहां बंद कैदियों और बंदियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

उन्नाव: बीते बुधवार को इटावा के जिला जेल में कैदियों के दो गुटों में भीषण संघर्ष होने के बाद उन्नाव जेल में भी संगीन धाराओं में बंद कैदियों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है. जिला कारागार में कैदियों और बंदियों की सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती और बढ़ा दी गई है. जेल की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को सख्त करने के निर्देश उच्चाधिकारियों ने दिए हैं.

बता दें कि बीते बुधवार को इटावा जेल में कैदियों और बंदियों के दो गुटों में भीषण संघर्ष हुआ था, जिसमें जेल अधिकारियों के साथ कई कैदी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना को देखते हुए उन्नाव जिला कारागार में कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. अधिकारी पल-पल जेल में गश्त करने के साथ ही निगाह भी बनाए हुए हैं. जेल के बाहरी और आंतरिक सुरक्षा को कड़ा किया गया है. जेल की बाहरी सुरक्षा में सिविल पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं, जिससे अब शहर में नाईट गश्त करने वाले पुलिसकर्मी जेल के आस-पास सर्चिंग भी करेंगे. जिला कारागार की सुरक्षा में लगी जेल पुलिस वैसे तो जेल की आंतरिक सुरक्षा में निरंतर तैनात रहती है. इसके साथ ही जेल चौकी का स्टाफ भी इसमें उसका सहयोग करता रहता है. अब रात के समय जेल चौकी पुलिस बल तीन से चार बार जेल पहुंचकर परिसर के आस-पास की गतिविधियों की जांच करेगा, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति जेल के आस-पास न पहुंच सके.

जेलर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जेल की आंतरिक सुरक्षा को देखते हुए यहां तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को हर समय मुस्तैद रहने की हिदायत दे दी गई है. कहीं कोई चूक न हो इसके लिए स्टाफ भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा यहां बंद कैदियों और बंदियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.