उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजेपुर पतारी और पटकापुर गांव की सीमा में स्थित खेतों में भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी. मशीन में किसी खराबी की वजह से चिंगारी के उठने से खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई. हवा तेज़ होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया देखते ही देखते आग वहां आसपास के खेतों में फैल गई, जिससे लगभग दो सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई.
आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर बिग्रेड के सीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज तीन गांवो के खेतों में आग लग गई थी. जिसमे आग लगने का कारण खेत मे चल रही भूसा बनाने की मशीन से चिंगारी निकलना सामने आया है. वहीं इस आग से लगभग दो सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई है.