उन्नाव: कोतवाली अजगैन क्षेत्र के टोल प्लाजा पर कानपुर से लखनऊ की ओर एक बुजुर्ग दंपति अपनी कार जा रहे थे. उसी दौरान बुजुर्ग की कार फास्ट टैग लाइन में गलती से चली गई. इस पर लेन में खड़े एक टोल कर्मी ने बुजुर्ग से अभद्रता की. बुजुर्ग दंपति ने इसका विरोध किया तो अन्य कर्मियों ने पीटने का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
70 साल के बुजुर्ग दंपति से बदसलूकी होता देख दूसरे वाहन सवार और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद टोल कर्मियों ने विरोध करने वाले वाहन सवारों के साथ भी अभद्रता की. इसके बाद पूरी घटना को एक लोकल पत्रकार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उसी दौरान वहां से गुजर रहे तत्कालीन सोहरामऊ एसओ शिवकुमार ने गाड़ी रोककर बवाल शांत कराया, लेकिन उनके जाते ही टोल कर्मियों ने बुजुर्ग को दोबारा घेर लिया और बदसलूकी की.
अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के एक सुरक्षाकर्मी ने वृद्ध दंपति से अभद्रता की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य टोल कर्मियों को टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी गई है.
-विक्रांत वीर, पुलिस अधीक्षक