उन्नाव: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के चलते सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र तिवारी जिले में पहुंचे. इस दौरान डीआईओएस ऑफिस में बने मॉनिटरिंग सेल में उन्होंने कई स्कूलों की ऑनलाइन चेकिंग की, जिसमें उन्होंने शत-प्रतिशत नकल पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कॉलेज शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा नहीं करवाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
योगी सरकार के सख्त निर्देश हैं कि नकल पर शत-प्रतिशत लगाम लगानी है. कोई भी कालेज प्रबंधन यदि नकल कराते हुए पकड़ा जाता है, तो उसका सेंटर निरस्त करने के साथ ही उसकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है. इसको लेकर उन्नाव में शिक्षा विभाग के अधिकारी नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: खेत में हेलिकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग, ग्रामीणों में हड़कंप
इन्हीं प्रयासों को देखने के लिए सोमवार को शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर सुरेंद्र तिवारी उन्नाव जिले पहुंचे. उन्होंने डीआईओएस ऑफिस में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कई कालेजों को ऑनलाइन चेक किया. कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद संयुक्त निदेशक ने जिले स्थित श्याम कुमारी सेठ बाल निकुंज नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया.
शासन के निर्देशों के अनुसार नकल रोकने के लिए हमने कई कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं की ऑनलाइन चेकिंग की है, जिसमें सभी ठीक तरीके से परीक्षाएं चल रही हैं.
-सुरेंद्र तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक