उन्नाव : भले ही केन्द्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त हो और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई भी कर रही हो. पर भ्रष्टाचार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जनपद के विकास खण्ड मियागंज की सुंधारी खुर्द ग्राम पंचायत में प्रधान पति व पंचायत मित्र पर ग्रामीण महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वसूली का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी हसनगंज को शिकायती पत्र दिया है.
प्रधान कर रहे वसूली -
- जनपद के विकास खण्ड मियागंज की सुंधारी खुर्द ग्राम पंचायत का है मामला.
- ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि प्रधान सरकार की आवास योजना में वसूली करते हैं.
- ग्रामीणोंं ने कहा कि कॉलोनी देने के लिए हमसे पहले पैसा मांगा जाता है.
- इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा.
इसे भी पढ़ें - काशी नगरी में दिख रहा मिनी बंगाल का नजारा, अलग-अलग तरीके से बनाए गए पूजा पंडाल
ग्रामीण महिलाओं द्वारा यह शिकायत की गई है कि ग्राम प्रधान द्वारा उनको आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है. महिलाओं ने ये भी बताया कि उनका नाम सूची में है और उनका नाम भी स्कूल में चिपकाया गया है. वीडियो मियागंज को यह निर्देशित किया गया है कि वह जांच कराकर शीघ्र कार्रवाई करें.
- प्रदीप वर्मा, उपजिलाधिकारी