मेरठः सऊदी अरब में नौकरी करने गए युवक की हत्या का मामला सामने आया है. थाना मुंडाली क्षेत्र के रछोता गांव निवासीरियाज बुधवार को एसपी देहात से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. एसपी ने पिता को मदद का आश्वासन दिया है.
रछोता गांव निवासी बुजुर्ग रियाज ने बताया कि उनका 26 वर्षीय बेटा मोहम्मद मुस्लिम ड्राइवर की नौकरी करने के लिये 2022 में सऊदी अरब गया था. सऊदी अरब के रियाद इब्राहिम अब्दुल्ला अलडुफयान में कार ड्राइविंग करता था. 7 नवम्बर 2024 की शाम एक फोन कॉल उनके मोबाइल पर आया, जिसमे पता चला कि बेटा लापता है. इतना सुनते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई.
रियाज ने बताया कि जब वहां की कम्पनी में सम्पर्क किया तो पता चला कि बेटे की हत्या हो गई है. सऊदी अरब आकर अपने बेटे की डेड बॉडी को ले जाएं. इसके साथ ही बताया गया कि बेटे मोहम्मद मुस्लिम डेड बॉडी कम्पनी से 50 मीटर दूरी में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में रस्सियों से बंधी हुई मिली है. बेटे के शव से एक उंगली भी काटी गई है.
पिता रियाज का कहना है कि जब बेटे की डेड बॉडी मांगी तो उन्होंने कहा कि बॉडी इस हालत में नही है कि हिंदुस्तान भेजी जा सके. इस पर परिवार के लोगो ने डेड बॉडी को वही दफनाने की इजाजत दी. इसके बाद कम्पनी ने बेटे की कमाई रकम उनके घर भेजने की बात कही और मदद के रूप में 10 हजार रियाल की भी मदद की बात कही गई. पिता रियाज का कहना है कि बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी तो वो भी नहीं भेजी गई. इसके अलावा न ही बेटे की हत्या का कोई खुलासा किया गया.
पिता का आरोप है कि अभी तक सऊदी अरब सरकार और उसकी कम्पनी ने उनकी कोई मदद नही की है. मोदी और योगी सरकार से उम्मीद है कि इंसाफ मिलेगा और हत्या का सच सामने आएगा. एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है कि मामला विदेश से जुड़ा हुआ है. पुलिस द्वारा जो भी प्रकिया होती है वो निश्चित रूप से की जायेगी. बुजुर्ग की जितनी हो सकेगी, मदद की जायेगी.