उन्नावः जिले के माखी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. इस दौरान युवक का शरीर 60% झुलस गया था. युवक ने भारतीय जनता पार्टी से विधायक बम्बालाल दिवाकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हीं के चलते उसने आज आत्मदाह का प्रयास किया है. अब इस घटना को लेकर सियासत गरमा गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर मामले को लेकर निशाना साधा.
-
उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न की कहीं भी सुनवाई न होने से हताश होकर एक युवक की मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश संवेदनहीन भाजपा सरकार की क्रूरता की एक और मिसाल है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दंभी सत्ता दृष्टिहीन भी होती है और बहरी भी, उसे जनता का दुख न दिखाई देता है, न…
">उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न की कहीं भी सुनवाई न होने से हताश होकर एक युवक की मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश संवेदनहीन भाजपा सरकार की क्रूरता की एक और मिसाल है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2023
दंभी सत्ता दृष्टिहीन भी होती है और बहरी भी, उसे जनता का दुख न दिखाई देता है, न…उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न की कहीं भी सुनवाई न होने से हताश होकर एक युवक की मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश संवेदनहीन भाजपा सरकार की क्रूरता की एक और मिसाल है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2023
दंभी सत्ता दृष्टिहीन भी होती है और बहरी भी, उसे जनता का दुख न दिखाई देता है, न…
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की कहीं भी सुनवाई न होने से हताश होकर एक युवक की मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश संवेदनहीन भाजपा सरकार की क्रूरता की एक और मिसाल है. दंभी सत्ता दृष्टिहीन भी होती है और बहरी भी. उसे जनता का दुख न दिखाई देता है और न सुनाई." पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद से आत्मदाह के इस मामले में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है.
बता दें कि उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के रनागढ़ी गांव के रहने वाले आदर्श मिश्रा ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. इसमें आदर्श मिश्रा का लगभग 60% शरीर बुरी तरह झुलस गया था. आदर्श मिश्रा का इलाज के लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी हालात स्थिर बतायी जा रही है. आदर्श मिश्रा ने उन्नाव से सफीपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक बम्बालाल दिवाकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः चंदौली में बिना ढके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई का दिया आदेश