उन्नाव: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चार युवक एक कार में बैठकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में ले लिया. तलाशी में उनके पास से कार, दो लैपटॉप व अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया है और वहां से जेल भेज दिया है.
उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर उनके पास से कार समेत चोरी करने के औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं सीओ सिटी यादवेंद्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि देर रात एसआई रामजीत यादव व जितेन्द्र यादव रात्रि चेकिंग कर रहे थे. उस समय ही मुखबिर की सूचना पर गदनखेड़ा चौराहे के निकट से जगदीश, सुरेन्द्र कुमार, अपजीत और वीरेन्द्र को गिरफ्तार किया है. अपजीत महाराष्ट्र का रहने वाला है.
पढ़ें: यूपी दिवस : चार हजार साल पुराना है अपना उत्तर प्रदेश
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटाप, तीन लोहे की रॉड, तीन पेंचकस, एक लोहे का पाना, एक कटर और एक कार बरामद की है. सभी आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.