ETV Bharat / state

बाइक सवार युवकों पर पलटा ट्रक, दो की मौत, क्रेन से निकाले गए वाहन के नीचे दबे शव - Truck hits bike

उन्नाव में (road accident in unnao) एक ट्रक के नीचे आने से दो युवकों (truck overturned on bike) की मौके पर ही मौत हो गई. अनियंत्रित ट्रक बाइक के ऊपर पलट गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर शवों को बाहर निकाला है.

Etv Bharat
उन्नाव में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 7:43 PM IST

सीओ पुरवा दीपक कुमार सिंह ने दी जानकारी

उन्नाव: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक से जा रहे दो युवकों पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे दोनों बाइक सवार बाइक समेत ट्रक के नीचे दब गए. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दोस्ती नगर जाने वाले मार्ग किशोरीखेड़ा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गए. इसी दौरान ट्रक भी अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया. इसके बाद दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़े-ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, दो किसानों की मौत, एक की हालत गंभीर


सीओ हसनगंज ने बताया कि आज सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्त नगर की तरफ से उन्नाव शहर की तरफ आ रहे ट्रक से अचानक ओवरटेक के समय बाइक सवार टकरा गए. बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित हो गया. इसके बाद बाइक के ऊपर पलट गया. हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से किसी तरह गेहूं के बोरों से भरे ट्रक को हटवाया. जिसके बाद ट्रक के नीचे से दबे हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी खेड़ा निवासी बृजेश (28) पुत्र रामनरेश, मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी बीपी (22) पुत्र राकेश के शवों को बाहर निकाला जा सका. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है. बाइक नंबर के आधार पर मोबाइल नंबर से संपर्क कर हादसे की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. इस मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़े-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक और महिला की पहिये के नीचे आने से हुई मौत

सीओ पुरवा दीपक कुमार सिंह ने दी जानकारी

उन्नाव: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक से जा रहे दो युवकों पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे दोनों बाइक सवार बाइक समेत ट्रक के नीचे दब गए. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दोस्ती नगर जाने वाले मार्ग किशोरीखेड़ा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गए. इसी दौरान ट्रक भी अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया. इसके बाद दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़े-ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, दो किसानों की मौत, एक की हालत गंभीर


सीओ हसनगंज ने बताया कि आज सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्त नगर की तरफ से उन्नाव शहर की तरफ आ रहे ट्रक से अचानक ओवरटेक के समय बाइक सवार टकरा गए. बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित हो गया. इसके बाद बाइक के ऊपर पलट गया. हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से किसी तरह गेहूं के बोरों से भरे ट्रक को हटवाया. जिसके बाद ट्रक के नीचे से दबे हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी खेड़ा निवासी बृजेश (28) पुत्र रामनरेश, मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी बीपी (22) पुत्र राकेश के शवों को बाहर निकाला जा सका. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है. बाइक नंबर के आधार पर मोबाइल नंबर से संपर्क कर हादसे की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. इस मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़े-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक और महिला की पहिये के नीचे आने से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.