उन्नाव: जिले में आए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रज्ञा ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा पर गोली चलाने वालों से और क्या उम्मीद की जा सकती है.
दरअसल, उन्नाव से कांग्रेस की पूर्व सांसद और लोकसभा प्रत्याशी अनु टंडन के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी उनके आवास पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नसीमुद्दीन सिद्धकी ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की और अपने सुझाव कार्यकर्ताओं से साझा किए. बैठक के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर निशाना साधा. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रज्ञा ठाकुर के 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे को देशद्रोही बताए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने दो अक्टूबर को गांधी जी की प्रतिमा बनाकर उस पर गोली चलाई हो, इनको मैं क्या कहूं. इनको जनता जवाब देगी.
वहीं भाजपा की राष्ट्र भक्ति पर भी सवाल खड़े करते हुए नसरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राष्ट्र भक्ती की बात तो दूर भाजपा में प्रेम नाम का शब्द भी नहीं है. व्यंगात्मक प्रहार करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा अच्छा खासा प्यार मोहब्बत हो और वहां एक भाजपाई पहुंच जाए तो सब सत्यानाश कर दे.