उन्नाव: जिला के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बांगरमऊ हरदोई रोड पर स्थित अंशिका पेट्रोल पंप के पास एक गैस सिलेंडर में आग लग गई. एक्सप्रेस-वे के पास खड़े ट्रक में सिलेंडर फटने से भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्नाव: सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से निकला धुआं, हादसा टला
क्या है पूरा मामला
- घटना कोतवाली बांगरमऊ के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास की है.
- सड़क किनारे खड़े ट्रक में ड्राइवर छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रहा था.
- सिलेंडर में आग लगने की वजह से वह डर गया और गैस सिलेंडर को ट्रक के नीचे फेंक दिया.
- आग लगने से गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया.
- बीजेपी जिलाध्यक्ष ट्रक के पास ही खड़े थे और सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
- इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
- श्रीकांत कटियार को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
- डॉ. सौरभ ने बताया कि हालत गंभीर होने पर सभी को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.