उन्नाव: जिले में कुछ साल पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की पिटाई के बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, उसकी जलकर मौत हो गई थी. मामले की सुनवाई में अदालत ने पति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं 50 हजार का अर्थदंड भी जमा करने का आदेश दिया है.
क्या है पूरा मामला
- अचलगंज थाना क्षेत्र के करौंदी गांव का मामला है.
- नारायण ने 20 अप्रैल 2016 को गंगा घाट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
- अपनी पुत्री राजवती का विवाह 12 वर्ष पूर्व आशीष पुत्र बुद्धि लाल निवासी देवारा के साथ किया था.
- विवाह के बाद पति आशीष और ससुराली जन दहेज को लेकर आए दिन राजवती के साथ मारपीट करते थे.
- 20 अप्रैल 2016 की सुबह 6 बजे राजवती के साथ मारपीट कर उसे जलाकर मार डाला.
- उक्त मुकदमे में पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था.
यह भी पढ़ें: लखनऊः स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई, आज भी कोसों दूर है विकास से यह गांव
मुकदमे की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश भूपेंद्र राय ने सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी प्रेमचंद की दलीलों को तर्कसंगत ठहराते हुए आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा पचास हजार रुपये अर्थदंड देने का आदेश दिया है.
-प्रेमचंद, अधिवक्ता