उन्नाव: उन्नाव के बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की. इस दौरान विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. वहीं कार्यक्रम के अंत में बृजेश पाठक ने प्रेस कॉफ्रेंस की. विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश पर तंज कसते हुए धारा 370 का विरोध करने वालों पर भी प्रहार किया.
बृजेश पाठक ने अखिलेश को कहा फ्रस्टेटेड आदमी
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रदेश की कानून व्यवस्था पर किए गए सवाल का पलटवार करते हुए कानून मंत्री ने कहा कि यह छुपे हुए लोग हैं, जनता ने इनको नकार दिया है. इस तरह की अनर्गल बाते फ्रस्टेटेड आदमी हमेशा कहता रहता है. धारा 370 पर कांग्रेस के विरोध को लेकर कहा कि जनता धारा 370 हटाने का विरोध करने वालों का विरोध कर रही है.