उन्नाव: जिले में हिन्दू जागरण मंच की तरफ से कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है, जो लॉकडाउन में गरीबों के साथ संक्रमित परिवार, एम्बुलेंस स्टाफ और बेसहारा लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता अपने निजी खर्च पर इस कम्युनिटी किचन को चला रहे हैं. इस किचन से हर दिन एक हजार से अधिक लंच पैकेट जरूरतमंदो को पहुंचाए जा रहे हैं. साथ ही सूखे राशन की किट भी वितरण किए जा रहे हैं. इसके अलावा संक्रमित मरीज के परिजनों की मांग पर नि:शुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है.
होम आइसोलेशन के मरीजों को नि:शुल्क मेडिकल किट का वितरण
वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फोन काल पर नि:शुल्क मेडिकल किट भी उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही लंच पैकेट के साथ मास्क देकर 'दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी' का संदेश भी दे रहे हैं. इसके साथ ही हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता बेजुबान जानवरों को फल व बिस्कुट भी खिला रहे हैं. हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने कहा कि सेवा भाव 10 मई से शुरू हुआ है, जो कोरोना संक्रमण के खत्म होने के साथ ही रुकेगा. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 1000 से अधिक जरूरतमंदों को लंच पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा जरूरतमंदों को सूखे राशन की किट भी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:सब्जी विक्रेता मौत मामला: दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, एक फरार