उन्नावः पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Former Deputy CM Dinesh Sharma) ने मैनपुरी उपचुनाव (mainpuri bypoll) को लेकर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सभी दलों को लेकर कहा कि बसपा भाई या भतीजा, समाजवादी पार्टी चाचा भतीजा और कांग्रेस पार्टी में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी यह सब परिवारवादी पार्टियां हैं. बीजेपी एक ऐसी पार्टी जो जनता के आधार पर काम करती है.
उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई हैं. तीनों सीटों में मैनपुरी सबसे अहम है. यहां से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple yadav) चुनाव लड़ रहीं हैं. अखिलेश के डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाने पर भाजपा ने परिवारवादी मुद्दे पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी चाचा भतीजे की पार्टी है.
यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है की बीजेपी के खिलाफ तमाम परिवार साथ मिले. कांग्रेस, सपा और बसपा सब परिवार आपस में मिले हुए हैं. जनता के सेवक मोदी और योगी से सभी दलों के परिवार हारे हैं. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा की यहां सभी ने परिवारवादी व्यवस्था में काम किया है. मायावती ने भाई या भतीजे और सपा ने चाचा भतीजा को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ये सब परिवारवादी पार्टियां हैं. बीजेपी एक ऐसी पार्टी जो जनता के लिए और जनता के आधार पर काम करती है.