उन्नावः जिले के अजगैन थानाक्षेत्र के सरौसा गांव में एक पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे. मृतक का पटाखा बनाने का लाइसेंस स्वीकृत है. जो अभी 2021 तक वैध भी है.
- मामला अजगैन थानाक्षेत्र के सरौसा गांव का है.
- गांव से दूर आम के बाग में बने मकान में बनता था अवैध पटाखा.
- जहां पटाखे की एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया.
- विस्फोट में पटाखा बना रहे युवक की मौत हो गई.
- धमाके की आवाज सुनकर गांव वालों में हड़कंप मच गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाकर फिरोज का क्षत-विक्षत शव बरामद किया.
- एसपी एमपी वर्मा ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे.
- मृतक का पटाखा बनाने का लाइसेंस स्वीकृत है, जो अभी 2021 तक वैध भी है.
इसे भी पढ़े- उन्नाव: बहन करती रही इतंजार, भाई की दुर्घटना में मौत