उन्नाव: जिले में होने वाले पंचायत चुनाव में आचार संहिता और कोरोना महामारी प्रोटोकॉल के उल्लंघन के शिकायतों की भरमार है. सदर कोतवाली पुलिस ने सरोसी प्रथम सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता आंनद अवस्थी समेत 300 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता और कोविड नियमों की अनदेखी का मुकदमा दर्ज किया है. भाजपा नेता बिना परमीशन के बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर जनसभा कर रहे थे.
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज
सरोसी प्रथम सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष उन्नाव आनंद अवस्थी बिना अनुमति के जनसभा कर रहे थे. इस जनसभा में भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी, जिसमें कोविड नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा था.
जनसभा में शामिल हुए थे बीजेपी विधायक
इस जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक पंकज गुप्ता भी लोगों से आनंद अवस्थी के पक्ष में वोट करने की अपील करने गए थे. लेकिन, विधायक यह भूल गए कि कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ बुलाना लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ करना है.
इसे भी पढे़ं-आगरा भाजपा जिलाध्यक्ष ने 10 लाख में बेचा जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट, गरमाई राजनीति
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नियमों की अनदेखी करने पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आनंद अवस्थी, विनोद सेठ समेत 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है.