उन्नाव: जिले के दही चौकी इंडस्ट्रियल इलाके में एक फैक्ट्री में काम करते वक्त एक मजदूर की मौत हो गई. दरअसल फैक्ट्री में सीमेंट की चादर पर चढ़कर काम करने के दौरान चादर टूट गई. इस हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. मजदूर की मौत से आहत परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर फैक्ट्री के गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. हालांकि इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन मौके पर नहीं पहुंचा, जिसको लेकर लोगों मे खासा आक्रोश बना रहा.
ये भी पढ़ें- सीतापुर हादसा: मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम, रेस्क्यू और जांच में करेगी मदद
दरअसल फैक्ट्री में काम करने वाला दिनेश गुरुवार को रोजाना की तरह काम करने पहुंचा. फैक्ट्री में सीमेंट की चादर पर चढ़कर काम कर रहा था, तभी अचानक चादर का एक हिस्सा टूट गया, जिससे दिनेश जमीन पर आ गिरा. साथी मजदूर तत्काल दिनेश को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई. गुस्साए परिजन दिनेश के शव को फैक्ट्री के गेट पर रखकर हंगामा काटने लगे. परिजनों की मानें तो फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है.