ETV Bharat / state

DM ने एल-1 अस्पताल की देखी व्यवस्था, दिए ये निर्देश

यूपी के उन्नाव में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने एल-1 अस्पताल बिछिया का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना के मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए.

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:15 PM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को एल-1 अस्पताल बिछिया का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉक्टर्स और स्टॉफ को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या सभी जगह बढ़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए एल-1 अस्पताल बिछिया (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) को दोबारा शुरू किया गया.

कोरोना के चार मरीज आए सामने
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि आज कोरोना के चार मरीज आए हैं और चार की स्थिति ठीक है. जिलाधिकारी को बताया गया कि अस्पताल में कुल चार ही मरीज हैं. सभी चिकित्सक प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं. जिलाधिकारी को बताया गया कि डॉक्टर और मरीजों का भोजन एक जैसा बनाया जाता है, जो भोजन मरीज को दिया जाता है, वही भोजन डॉक्टर और स्टाॅफ को भी दिया जाता है.

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय के अन्दर और बाहर साफ-सफाई की जाए. परिसर में किसी भी तरह की गन्दगी नहीं होनी चाहिए. कहीं भी पानी जमा न होने दें. मरीजों की चादर और बिस्तर प्रतिदिन बदले जाएं. मरीजों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. यदि कोई समस्या आती है, तो उसे तत्काल निस्तारित किया जाए. उन्होंने कहा कि यह समय संक्रमण का है. मच्छरों से भी बचाव के पूरे उपाय किए जाएं, ताकि डेंगू, मलेरिया से लोगों को बचाया जा सके.

खान-पान का नियमित पर्यवेक्षण करें सीएमओ
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 से सम्बन्धित भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार, भोजन, पेयजल, साफ-सफाई आदि का नियमित रूप से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार दिया जाए.

उन्नाव: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को एल-1 अस्पताल बिछिया का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉक्टर्स और स्टॉफ को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या सभी जगह बढ़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए एल-1 अस्पताल बिछिया (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) को दोबारा शुरू किया गया.

कोरोना के चार मरीज आए सामने
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि आज कोरोना के चार मरीज आए हैं और चार की स्थिति ठीक है. जिलाधिकारी को बताया गया कि अस्पताल में कुल चार ही मरीज हैं. सभी चिकित्सक प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं. जिलाधिकारी को बताया गया कि डॉक्टर और मरीजों का भोजन एक जैसा बनाया जाता है, जो भोजन मरीज को दिया जाता है, वही भोजन डॉक्टर और स्टाॅफ को भी दिया जाता है.

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय के अन्दर और बाहर साफ-सफाई की जाए. परिसर में किसी भी तरह की गन्दगी नहीं होनी चाहिए. कहीं भी पानी जमा न होने दें. मरीजों की चादर और बिस्तर प्रतिदिन बदले जाएं. मरीजों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. यदि कोई समस्या आती है, तो उसे तत्काल निस्तारित किया जाए. उन्होंने कहा कि यह समय संक्रमण का है. मच्छरों से भी बचाव के पूरे उपाय किए जाएं, ताकि डेंगू, मलेरिया से लोगों को बचाया जा सके.

खान-पान का नियमित पर्यवेक्षण करें सीएमओ
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 से सम्बन्धित भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार, भोजन, पेयजल, साफ-सफाई आदि का नियमित रूप से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.