ETV Bharat / state

आवास योजना में फर्जीवाड़ा, डीएम ने दो ग्राम सचिवों पर की कार्रवाई - समीक्षा बैठक

उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार आज समीक्षा बैठक में आवास पात्रता के चयन में लापरवाही करने वाले दो ग्राम सचिवों को निलंबित करने का निर्देश दे दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को अगर किसी भी योजना का लाभ दिया गया तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की समीक्षा बैठक.
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:41 PM IST

उन्नाव : जिले में आज विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने आवास पात्रता के चयन में लापरवाही पर दो ग्राम सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिया. डीएम रवीन्द्र कुमार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि पात्रता की श्रेणी में आये हुये लाभार्थियों तक समय से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा खंड विकास अधिकारियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत दिये गये लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिया. वहीं आवास योजना की प्रगति और पात्रता-अपात्रता की श्रेणी की भी जानकारी डीएम ने ली.

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की समीक्षा बैठक.
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की समीक्षा बैठक.

इस दौरान आवास योजना के तहत सचिवों द्वारा आपात्रों को लाभ दिये जाने के कई प्रकरण विभिन्न ब्लॉकों से सामने आए. वहीं ब्लॉक औरास क्षेत्र के दो ग्राम सचिवों द्वारा आपात्रों को लाभ दिये जाने में संलिप्त पाये जाने पर डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी औरास को दोनों को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया. उन्होंने समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी आपात्र व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ न दिया जाए. यदि प्रकरण सामने में आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पोलिंग बूथ सही करने के निर्देश

डीएम ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्भावित पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण अभी से कर लें. पोलिंग बूथों में किसी तरह का परिवर्तन हो तो उसे तत्काल सूचित किया जाए. निर्वाचन की बेसिक तैयारी अभी से प्रारम्भ कर दें. बैठक में जिला परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार पाडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव सहित समस्त खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

उन्नाव : जिले में आज विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने आवास पात्रता के चयन में लापरवाही पर दो ग्राम सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिया. डीएम रवीन्द्र कुमार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि पात्रता की श्रेणी में आये हुये लाभार्थियों तक समय से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा खंड विकास अधिकारियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत दिये गये लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिया. वहीं आवास योजना की प्रगति और पात्रता-अपात्रता की श्रेणी की भी जानकारी डीएम ने ली.

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की समीक्षा बैठक.
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की समीक्षा बैठक.

इस दौरान आवास योजना के तहत सचिवों द्वारा आपात्रों को लाभ दिये जाने के कई प्रकरण विभिन्न ब्लॉकों से सामने आए. वहीं ब्लॉक औरास क्षेत्र के दो ग्राम सचिवों द्वारा आपात्रों को लाभ दिये जाने में संलिप्त पाये जाने पर डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी औरास को दोनों को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया. उन्होंने समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी आपात्र व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ न दिया जाए. यदि प्रकरण सामने में आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पोलिंग बूथ सही करने के निर्देश

डीएम ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्भावित पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण अभी से कर लें. पोलिंग बूथों में किसी तरह का परिवर्तन हो तो उसे तत्काल सूचित किया जाए. निर्वाचन की बेसिक तैयारी अभी से प्रारम्भ कर दें. बैठक में जिला परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार पाडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव सहित समस्त खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.