उन्नाव: संक्रामक रोगों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुखार पर नियंत्रण पाने के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. दिमागी बुखार की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या के साथ-साथ डेंगू के मरीजों में भी इजाफा हो रहा है. सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे परेशान होकर मरीज जिला अस्पताल आने को मजबूर हैं.
- संक्रामक रोगों के बढ़ते मरीजों से जिले में दहशत का माहौल बना है.
- डेंगू और दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
- संक्रामक रोग विभाग और जिला मलेरिया अधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर मरीजों की तलाश कर रहे हैं.
- दोनों विभाग की टीम घर-घर जाकर दवाई का छिड़काव और मरीजों को ढूंढ कर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- 2 लाख आबादी को जल निगम मुहैया कराएगा पीने का शुद्ध पानी, घरों में लगेंगे वाटर मीटर
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद यादव ने बताया कि उन्नाव के शुक्लागंज में मरीजों की बढ़ती संख्या को हम लोगों ने संज्ञान में लेते हुए वहां पर इलाज के समुचित प्रबंध कराए हुए हैं. मरीजों की संख्या न बढ़े इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.