ETV Bharat / state

Road Accident: उन्नाव में मामा-भांजे को डंपर ने रौंदा, हाथरस में बाइक सवार युवक की मौत

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:27 PM IST

यूपी के उन्नाव और हाथरस में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. उन्नाव में जहां मामां-भांजे की मौत हो गई तो हाथरस में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

उन्नाव/हाथरसः उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया. वहीं, हाथरस के सासनी कोतवली क्षेत्र में रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.


जानकारी के मुताबिक अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव के रहने वाले मामा रामनाथ व भांजा निर्मल मंगलवार को अचलगंज जा रहे थे. तभी अचलगंज के बाहर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार मामा रामनाथ व भांजे निर्मल को टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और डंपर दोनों को रौंदता हुआ आगे निकल गया. इस हादसे में मामा-भांजे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे हैं. वहीं, सीओ बीघापुर विजय आनंद ने बताया कि एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. परिजनों ने जाम लगा रखा है, जिन्हें समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस कर रही है.

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
हाथरस सासनी कोतवली क्षेत्र में अलीगढ़ रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक, नंदराम नगरिया निवासी सुमन अपने बेटे के साथ सोनू (20) के साथ कहीं जा रही थीं. तभी इन्द्राणी गार्डन अलीगढ़ रोड सासनी के पास तेज कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे सोनू की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक सवार महिला सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को गंभीर हालत में सासनी के सरकारी अस्पताल लाया गया,जहां प्रथमिक इलाज देने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सासनी कोतवली के प्रभारी केडी शर्मा ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है. वहीं एक महिला घायल है. कार चालक मौके से भाग गया है.

इसे भी पढ़ें-कार और टेंपो की भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित 6 की मौत, नशे में कार चला रहा था चालक

उन्नाव/हाथरसः उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया. वहीं, हाथरस के सासनी कोतवली क्षेत्र में रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.


जानकारी के मुताबिक अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव के रहने वाले मामा रामनाथ व भांजा निर्मल मंगलवार को अचलगंज जा रहे थे. तभी अचलगंज के बाहर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार मामा रामनाथ व भांजे निर्मल को टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और डंपर दोनों को रौंदता हुआ आगे निकल गया. इस हादसे में मामा-भांजे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे हैं. वहीं, सीओ बीघापुर विजय आनंद ने बताया कि एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. परिजनों ने जाम लगा रखा है, जिन्हें समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस कर रही है.

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
हाथरस सासनी कोतवली क्षेत्र में अलीगढ़ रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक, नंदराम नगरिया निवासी सुमन अपने बेटे के साथ सोनू (20) के साथ कहीं जा रही थीं. तभी इन्द्राणी गार्डन अलीगढ़ रोड सासनी के पास तेज कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे सोनू की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक सवार महिला सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को गंभीर हालत में सासनी के सरकारी अस्पताल लाया गया,जहां प्रथमिक इलाज देने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सासनी कोतवली के प्रभारी केडी शर्मा ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है. वहीं एक महिला घायल है. कार चालक मौके से भाग गया है.

इसे भी पढ़ें-कार और टेंपो की भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित 6 की मौत, नशे में कार चला रहा था चालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.