उन्नाव: फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन और आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड ने मॉक ड्रिल कराया. कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फैक्ट्री कर्मियों को आग से बचाव के तरीके और साथ ही दूसरे साथियों को बचाने के तरीके बताए. इसके साथ ही अमोनिया सहित अन्य गैसों से बचाव के तरीके भी बताए गए. इस दौरान एक जगह आग लगाकर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट से आग को बुझाकर कर्मचारियों को जागरूक किया.
मॉक ड्रिल कर बताए आग बुझाने के तरीके
अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज स्थित कोल्डड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी अचानक पहुंच गए. इस दौरान कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी गई और फैक्ट्री में लगा इमरजेंसी सायरन बजने लगा, जिसके बाद फैक्ट्री कर्मियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारी भागते हुए एक जगह लाइन बनाकर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए. हालांकि जब फैक्ट्री कर्मियों ने दमकल की टीम को वहां खड़ा देखा तो राहत की सांस ली. वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हम फैक्ट्री में मॉक ड्रिल करने के लिए आए हैं.
मॉक ड्रिल के लिए पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद ने फैक्ट्री के कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षा के टिप्स दिए. उन्होंने आग से बचने के तरीके बताने के लिए एक जगह पर आग लगवाई, जिस पर एक कर्मचारी ने फैक्ट्री में लगे फायर सेफ्टी इक्विपमेंट सिलेंडर के जरिए आग पर काबू पाया.
मॉक ड्रिल के जरिए आग से बचाव के तरीकों को बताया जाता है. अमोनिया गैस के रिसाव के समय भागना नहीं चाहिए. गैस के रिसाव के समय धीरे-धीरे निकलना है, बैठकर निकलना है, लेटकर निकलना है लेकिन भागना नहीं है. भागने से सांस तेज होगी, जिसकी वजह से जहरीली गैस अंदर जाएगी और श्वसन तंत्र क्रिया को प्रभावित करेगी.
-शिवदरस प्रसाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी