उन्नाव: जिले में महिला आशा कार्यकर्ताओं ने एरियर का भुगतान करने के एवज में सीएचसी प्रभारी पर अवैध वसूली का आरोप लागाकर कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया. आशाओं ने डीएम ने भ्रष्ट प्रभारी को तत्काल हटाने व सख्त कारवाई करने की मांग की. एक घंटे से अधिक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई. फिलहाल डीएम ने सीएमओ को मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.
महत्वपूर्ण तथ्य-
- तीन दिनों से आशा कार्यकर्ताओं का समूह कर रहा प्रदर्शन.
- प्रति आशा बहू से 1200 रुपये की मांग कर रहे सीएचसी प्रभारी.
आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
उन्नाव के औरास ब्लॉक क्षेत्र में 167 आशा कार्यकर्ता संविदा पद पर कार्यरत हैं. जिनका मानदेय सीएचसी से जारी होता है. कुछ महीनों पहले शासन से 750 रुपये मानदेय में वृद्धि की गई है. आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीएचसी प्रभारी मार्च से अगस्त माह का मानदेय व एरियर भुगतान जारी करने की एवज में प्रति आशा बहू से 1200 रुपये की मांग कर रहे हैं. उक्त राशि न देने पर मानदेय नहीं दे रहे हैं. बीते तीन दिनों से आशा कार्यकर्ता लगातार सीएचसी प्रभारी की उगाही के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार को बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता का समूह कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां सीएचसी प्रभारी पर वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई.
कलेक्ट्रेट में डीएम की मीटिंग में मौजूद सीएमओ डॉ. कैप्टन आशुतोष कुमार ने बाहर निकलकर मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन प्रदर्शन लगातार जारी रहा. डीएम के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला आशा कार्यकर्ता शांत हुईं. इसके बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर वापस लौट गई.
मामले को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि महिला आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी प्रभारी पर वसूली का आरोप लगाया है. डीएम ने सीएमओ को दो दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.