ETV Bharat / state

हत्या कर प्रेमिका के शव को खेत में दफनाया, 18 माह बाद पुलिस ने बरामद किया कंकाल - उन्नाव अजगैन कोतवाली

उन्नाव जिले में पुलिस ने 18 माह बाद युवती के लापता और उसकी हत्या के मामले का खुलासा किया. प्रेमी ने शादी की बात को लेकर युवती की हत्या की और शव को दफना दिया था. मामले में पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते सीओ.
जानकारी देते सीओ.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 11:43 AM IST

उन्नाव: जिले के अजगैन कोतवाली में 18 माह बाद एक युवती का शव कब्र से निकाला गया. मामले में युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को दफना दिया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की भी जांच की जा रही है.

क्या था मामला
घटना अजगैन कोतवाली अंतर्गत कस्बा नवाबगंज का है. मोहल्ला झकरी निवासी युवती बीती 2 अप्रैल 2019 को घर से अचानक लापता हो गई. मृतका की मां ने माखी थाना क्षेत्र के गांव पंडित खेड़ा निवासी सूरज के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी माखी व अजगैन कोतवाली पुलिस युवती की खोज कर पाने में असफल रही.

जानकारी देते सीओ.

स्वाट टीम ने को मिली कामयाबी
मामला कुछ दिनों पहले स्वाॅट टीम के हवाले हुआ तो अजगैन पुलिस के साथ मिलकर स्वॉट टीम ने खोजबीन शुरू की. अभियान मे लगे स्वॉट टीम प्रभारी मोहम्मद फिरोज खान, अजगैन कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार और चौकी इंचार्ज जितेन्द्र यादव ने फरार चल रहे आरोपी सूरज का मोबाइल सर्विलांस पर लगवाया और छानबीन शुरू की. पुलिस ने तीन दिन पहले आरोपी सूरज को कानपुर से हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने सच बयान कर दिया.

शव जमीन से खोद निकलवाया
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पंडित खेड़ा गांव में एक खेत से प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से शव खुदवाया. जिसमें नर कंकाल में मिले कपड़ों, जंजीर व उसमें पड़े लॉकेट से युवती के पिता ने पहचान की. पुलिस ने शव (कंकाल) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बता दें कि तकरीबन 18 माह बाद माखी थाना से महज 8 किलोमीटर दूर से युवती के शव को निकाला गया. जानकारी के अनुसार, युवती के प्रेमी ने अपने गांव के बाहर दोस्त अनिल मिश्रा के खेत में दफना दिया था.

मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की शादी सूरज के साथ तय की थी. सूरज के परिजनों ने शादी में कार की मांग की, जिसे पूरा करने में लड़की के पक्ष वाले असमर्थ थे. इसके बाद से ही बेटी लापता हो गई. उन्होंने कहा कि जंजीर और जंजीर में पड़े लॉकेट से बेटी की पहचान की है.

परिजनों ने की शिनाख्त
सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवक से कई बार पूछताछ की गई. बीते दिनों पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती की हत्या कर गांव के बाहर खेत में दफना दिया गया है. आरोपी की शिनाख्त के आधार पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया. मृतका के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: जिले के अजगैन कोतवाली में 18 माह बाद एक युवती का शव कब्र से निकाला गया. मामले में युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को दफना दिया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की भी जांच की जा रही है.

क्या था मामला
घटना अजगैन कोतवाली अंतर्गत कस्बा नवाबगंज का है. मोहल्ला झकरी निवासी युवती बीती 2 अप्रैल 2019 को घर से अचानक लापता हो गई. मृतका की मां ने माखी थाना क्षेत्र के गांव पंडित खेड़ा निवासी सूरज के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी माखी व अजगैन कोतवाली पुलिस युवती की खोज कर पाने में असफल रही.

जानकारी देते सीओ.

स्वाट टीम ने को मिली कामयाबी
मामला कुछ दिनों पहले स्वाॅट टीम के हवाले हुआ तो अजगैन पुलिस के साथ मिलकर स्वॉट टीम ने खोजबीन शुरू की. अभियान मे लगे स्वॉट टीम प्रभारी मोहम्मद फिरोज खान, अजगैन कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार और चौकी इंचार्ज जितेन्द्र यादव ने फरार चल रहे आरोपी सूरज का मोबाइल सर्विलांस पर लगवाया और छानबीन शुरू की. पुलिस ने तीन दिन पहले आरोपी सूरज को कानपुर से हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने सच बयान कर दिया.

शव जमीन से खोद निकलवाया
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पंडित खेड़ा गांव में एक खेत से प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से शव खुदवाया. जिसमें नर कंकाल में मिले कपड़ों, जंजीर व उसमें पड़े लॉकेट से युवती के पिता ने पहचान की. पुलिस ने शव (कंकाल) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बता दें कि तकरीबन 18 माह बाद माखी थाना से महज 8 किलोमीटर दूर से युवती के शव को निकाला गया. जानकारी के अनुसार, युवती के प्रेमी ने अपने गांव के बाहर दोस्त अनिल मिश्रा के खेत में दफना दिया था.

मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की शादी सूरज के साथ तय की थी. सूरज के परिजनों ने शादी में कार की मांग की, जिसे पूरा करने में लड़की के पक्ष वाले असमर्थ थे. इसके बाद से ही बेटी लापता हो गई. उन्होंने कहा कि जंजीर और जंजीर में पड़े लॉकेट से बेटी की पहचान की है.

परिजनों ने की शिनाख्त
सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवक से कई बार पूछताछ की गई. बीते दिनों पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती की हत्या कर गांव के बाहर खेत में दफना दिया गया है. आरोपी की शिनाख्त के आधार पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया. मृतका के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.