उन्नाव : उन्नाव जिले में लगभग 2 सैकड़ा से अधिक ईंट-भट्ठे संचालित हैं. इनके संचालन के लिए यूपी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से एनवायरमेंट क्लीयरेंस के साथ सहमति पत्र भी जारी किया जाता है, लेकिन उन्नाव के 44 ईट भट्ठा ने यूपी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से ना ही एनवायरमेंट क्लीयरेंस और ना ही सहमति पत्र जारी करवाया है. इसके कारण बोर्ड ने इन 44 ईट भट्ठा संचालकों को नोटिस भेजा है.
बीते दिनों जारी हुई थी लिस्ट
बीते दिनों प्रदेश सरकार ने विभागीय मांगों को पूरा न करने वाले करीब 2000 ईंट-भट्ठों की सूची जारी की थी, जिसमें उन्नाव जिले के 44 भट्ठे भी शामिल थे. वहीं सूची जारी होने के बाद उन्नाव का क्षेत्रीय कार्यालय भी एक्टिव मोड में आ गया है. मुख्यालय से आए आदेश का पालन कराने के लिए उन्नाव में संचालित 44 ईंट भठ्ठा के संचालकों को समय रहते सहमति पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्नाव के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यदि समय के रहते पेपर फॉर्मेलिटी पूरी नहीं की जाती है तो यह सभी भट्ठे बंद होंगे.