ETV Bharat / state

10 साल की मासूम से पहले की छेड़खानी, फिर हत्या कर कुएं में फेंक दिया शव

उन्नाव में बीते 20 जून को घर से बकरी चराने गई मासूम का शव पुलिस ने जंगल के कुएं से बरादमद किया है. पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद हिरासत में ले लिया है.

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:19 PM IST

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

उन्नाव: जिले में 20 जून को घर बकरी चराने के लिए निकली 10 साल की मासूम का शव 24 जून को कुएं से बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस आरोपी के निशानदेही पर घटना स्थल तक पहुंच पाई है. लापता मासूम की खोज के लिए उन्नाव पुलिस ने 6 टीमें गठित की थी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में अपने नाना के घर रह रही 10 साल की मासूम 20 जून को बकरी चराने के लिए घर से निकली थी. कई घंटे बीत जाने के बाद जब मासूम घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद परिजनों ने पुरवा कोतवाली में गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद मासूम की तलाश के लिए 6 टीमें गठित की. इस मामले में चार दिन तक पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ करने के साथ जंगलों में मासूम की तलाश करती रही. सर्विलांस टीम को 24 जून को नीरज गौतम नाम के एक शख्स की लोकेशन जंगल में ट्रेस हुई. इसके बाद पुलिस ने नीरज को हिरासत में लिया तो पता चला कि उसने मासूम की हत्या करके उसके शव को कुएं में फेंक दिया है. नीरज भी उसी गांव का रहने वाला है, जहां मृतक बच्ची के नाना रहते थे. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में नीरज ने बताया कि मासूम ने छेड़छाड़ के दौरान चिल्लाना चाहा तो उसने मासूम का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में बने कुएं में फेंक दिया.

उन्नाव
आरोपी नीरज

इसके बाद पुलिस आरोपी को रात में घटनास्थल पर ले गई तो वहां पहले से ही नीरज ने हथियार छिपाकर रखा हुआ था. जिससे उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें नीरज के पैरों में गोली लगी. इसके बाद पुलिस आरोपी नीजर को हिरासत में ले लिया. पुलिस का दावा है कि मासूम के साथ रेप नहीं हुआ है. हालांकि अभी तक पोस्टमार्ट रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उन्नाव
घटनास्थल की जांच करती पुलिस टीम

इसे भी पढ़ें:'उन्नाव की तीसरी बेटी को इलाज के लिए तुंरत दिल्ली शिफ्ट किया जाए'

एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि 20 जून को थाना पुरवा क्षेत्र की एक लड़की गायब हुई थी. जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी. नीरज गौतम नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसकी निशानदेही पर गांव के बाहर एक कुएं से बच्ची का शव को बरामद हुआ है. आरोपी के कपड़ों की बरामदगी के लिए जब उसे जंगल में ले जाया गया, तो उसने वहां पर कपड़े में छिपाकर रखे गए तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. आरोपी ने बताया कि जंगल कि तरफ से निकल रहा था, तभी उसने लड़की से छेडछाड़ की और विरोध करने पर उसने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ने शव को कुएं में फेंक दिया था.

उन्नाव: जिले में 20 जून को घर बकरी चराने के लिए निकली 10 साल की मासूम का शव 24 जून को कुएं से बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस आरोपी के निशानदेही पर घटना स्थल तक पहुंच पाई है. लापता मासूम की खोज के लिए उन्नाव पुलिस ने 6 टीमें गठित की थी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में अपने नाना के घर रह रही 10 साल की मासूम 20 जून को बकरी चराने के लिए घर से निकली थी. कई घंटे बीत जाने के बाद जब मासूम घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद परिजनों ने पुरवा कोतवाली में गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद मासूम की तलाश के लिए 6 टीमें गठित की. इस मामले में चार दिन तक पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ करने के साथ जंगलों में मासूम की तलाश करती रही. सर्विलांस टीम को 24 जून को नीरज गौतम नाम के एक शख्स की लोकेशन जंगल में ट्रेस हुई. इसके बाद पुलिस ने नीरज को हिरासत में लिया तो पता चला कि उसने मासूम की हत्या करके उसके शव को कुएं में फेंक दिया है. नीरज भी उसी गांव का रहने वाला है, जहां मृतक बच्ची के नाना रहते थे. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में नीरज ने बताया कि मासूम ने छेड़छाड़ के दौरान चिल्लाना चाहा तो उसने मासूम का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में बने कुएं में फेंक दिया.

उन्नाव
आरोपी नीरज

इसके बाद पुलिस आरोपी को रात में घटनास्थल पर ले गई तो वहां पहले से ही नीरज ने हथियार छिपाकर रखा हुआ था. जिससे उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें नीरज के पैरों में गोली लगी. इसके बाद पुलिस आरोपी नीजर को हिरासत में ले लिया. पुलिस का दावा है कि मासूम के साथ रेप नहीं हुआ है. हालांकि अभी तक पोस्टमार्ट रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उन्नाव
घटनास्थल की जांच करती पुलिस टीम

इसे भी पढ़ें:'उन्नाव की तीसरी बेटी को इलाज के लिए तुंरत दिल्ली शिफ्ट किया जाए'

एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि 20 जून को थाना पुरवा क्षेत्र की एक लड़की गायब हुई थी. जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी. नीरज गौतम नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसकी निशानदेही पर गांव के बाहर एक कुएं से बच्ची का शव को बरामद हुआ है. आरोपी के कपड़ों की बरामदगी के लिए जब उसे जंगल में ले जाया गया, तो उसने वहां पर कपड़े में छिपाकर रखे गए तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. आरोपी ने बताया कि जंगल कि तरफ से निकल रहा था, तभी उसने लड़की से छेडछाड़ की और विरोध करने पर उसने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ने शव को कुएं में फेंक दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.