ETV Bharat / state

ऑक्सीजन के लिए 14 घंटे तक लाइन में लगा रहा बेटा, पिता की मौत - 14 घंटे ऑक्सीजन के लिए लगाई लाइन

यूपी के आगरा में एक बेटा अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लिए 14 घंटे तक लाइन में लगा रहा. इस दौरान भी उसे ऑक्सीजन नहीं मिल पाई, जिससे उसके पिता की मौत हो गई.

ऑक्सीजन न मिलने से पिता की मौत
ऑक्सीजन न मिलने से पिता की मौत
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:30 PM IST

आगरा: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. ताजनगरी में एक बेटा अपने पिता की सांसों को बचाने के लिए 14 घंटे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लिए लाइन में लगा रहा. वह ऑक्सीजन लेकर घर पहुंच पाता कि उससे पहले बेटे के पास फोन आ गया कि उसके पिता अब नहीं रहे.

जानें पूरा मामला

आगरा के बोदला निवासी रमेश चंद शर्मा को समय पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण उनका देहांत हो गया. बेटा 14 घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लाइन में खड़ा रहा. जब तक ऑक्सीजन मिलती तब तक उसके पिता इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके थे. 30 वर्षीय बेटे मुकेश शर्मा ने बताया कि उसके पिता रमेश चंद शर्मा पिछले 8 दिन से बीमार थे. जब एसएन मेडिकल में इलाज के लिए उनको लेकर गए तो साफ कह दिया गया कि अभी कोई बेड खाली नहीं है. जिस कारण घर पर ही आइसोलेशन में इलाज चल रहा था. मुकेश के पिता को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. ऑक्सीजन खत्म होने से पहले ही बेटा मुकेश सिकंदरा स्थित ऑक्सीजन के प्लांट पर 14 घंटे लाइन में खड़ा रहा लेकिन, उसे ऑक्सीजन नहीं मिल पाई.

इसे भी पढ़ें- पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिलने पर बेटी ने खुद को आग लगाने की धमकी दी

आगरा: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. ताजनगरी में एक बेटा अपने पिता की सांसों को बचाने के लिए 14 घंटे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लिए लाइन में लगा रहा. वह ऑक्सीजन लेकर घर पहुंच पाता कि उससे पहले बेटे के पास फोन आ गया कि उसके पिता अब नहीं रहे.

जानें पूरा मामला

आगरा के बोदला निवासी रमेश चंद शर्मा को समय पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण उनका देहांत हो गया. बेटा 14 घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लाइन में खड़ा रहा. जब तक ऑक्सीजन मिलती तब तक उसके पिता इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके थे. 30 वर्षीय बेटे मुकेश शर्मा ने बताया कि उसके पिता रमेश चंद शर्मा पिछले 8 दिन से बीमार थे. जब एसएन मेडिकल में इलाज के लिए उनको लेकर गए तो साफ कह दिया गया कि अभी कोई बेड खाली नहीं है. जिस कारण घर पर ही आइसोलेशन में इलाज चल रहा था. मुकेश के पिता को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. ऑक्सीजन खत्म होने से पहले ही बेटा मुकेश सिकंदरा स्थित ऑक्सीजन के प्लांट पर 14 घंटे लाइन में खड़ा रहा लेकिन, उसे ऑक्सीजन नहीं मिल पाई.

इसे भी पढ़ें- पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिलने पर बेटी ने खुद को आग लगाने की धमकी दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.